Freshwater Pearl Culture Training on Pearl Farming in India

मीठे पानी के मोती की खेती (Freshwater Pearl Culture): Indian Pearl Farming

हमारे किसान जो भी मोती की खेती करना चाहते है उन सभी में से ज्यादातर किसानों के मोती की खेती से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब आप सभी के साथ शेयर कर रहे है
सवाल- क्या है मीठे पानी के मोती की खेती (Freshwater Pearl Culture)?
जवाब - मीठे पानी के मोती की खेती या Freshwater Pearl Culture एक तरीका है जिससे मीठे पानी के सीप से मोती तैयार होता है।
आज बाजार में जो भी मोती हम और आप ज्वेलर्स के पास देखते या खरीदते है ज्यादातर कल्चर्ड मोती ही है। बाजार में आप पूरा गोल (माला बनाने के लिए) और आधा गोल (अंगूठी बनाने के लिए) मोती सभी ज्वेलर्स की दुकान पर देखते है।
हमारे किसान द्वारा बनाए गए मोती और बाजार में मिलने वाले मोती में फर्क सिर्फ इतना है ये “मेड इन चाइना” है जिसे ये लोग जापान का मोती का बता के बेच रहे है और हमारा मेड इन इंडिया है। भारत में पूरा गोल और आधा गोल मोती के साथ-साथ हम डिज़ाइनर मोती (लॉकेट बनाने के लिए) भी बनाते है।
सवाल - कैसे बनता है मोती?
जवाब - फ्रेशवाटर पर्ल कल्चर में मीठे पानी के सीप में एक छोटी सी सर्जरी कर के एक डिज़ाइन प्रत्यारोपण करते है और पानी में मोती बनने के लिए रखते है।
सवाल - कितने समय में बनता है मोती?
जवाब - सर्जरी होने के बाद मोती को बनने के प्रोसेस को पूरा होने में 8 से 12 महीने का समय लगता है।
सवाल - कितना खर्चा आता है इसमें?
जवाब - मोती की खेती में खर्चा आपके पास उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से होता है जैसे की पानी की गुणवत्ता, तलाब या टैंक की जगह, सीप और नुक्लियस.
सवाल - कितना मुनाफा होता है इसमें एक साल में?
जवाब - मोती की खेती में मुनाफा आपके मोती की गुणवत्ता और मोती को लेकर आपकी जानकारी पर निर्भर करता है जितनी अच्छी गुणवत्ता होगी बाजार में उतना ही अच्छा मूल्य मिलेगा।
और सबसे महत्वपूर्ण
सवाल - इसकी मार्केट कहाँ है और कौन इसे खरीदता है?
जवाब - इसकी मार्केट सभी जगह है जो भी ज्वेलर्स पूरा गोल और आधा गोल मोती बेचते है वो सब लैब परीक्षण कराने के बाद आपका मोती खरीदते है। ज्वेलर्स के साथ-साथ एजेंट भी आपका मोती खरीदते है।
हम जो डिज़ाइनर मोती बनाते है इसकी पैदावार कम होने के कारण अभी इसकी जानकारी सभी ज्वेलर्स को नहीं है कि डिज़ाइनर मोती भी होता है। लेकिन अब जैसे जैसे हमारा ये डिज़ाइनर मोती मार्किट में जा रहा है और खरीददार इसकी डिमांड करता है तो अब भी इसे किसानों या एजेंट से खरीद रहे है।
अगर मोती की खेती से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो हमसे कॉल या व्हाट्सएप्प पर पूछे।
मोती की खेती की ट्रेनिंग, फार्म सेटअप और जानकारी के लिए सम्पर्क करें:
Call: 7017563576
Whatsapp: 7017563576
Email: indianpearlfarming@gmail.com
https://www.facebook.com/IndianPearlFarms/
https://indianpearlfarming.blogspot.com/
#IndianPearlFarming #PearlFarming #PearlTraining#PearlFarmingTraining #FreshwaterPearls

Comments