Pearl Farming Training for Freshwater Pearl Culture in india

मीठे पानी के मोती की खेती (Freshwater Pearl Culture) से सम्बंधित आवश्यक जानकारी


बहुत दिनों से आप और हम सभी ये मोती की खेती के बारे में सुनते आ रहे है क्या है ये मीठे पानी के मोती की खेती (Freshwater Pearl Culture)?
क्या मार्केट में ज्वेल्लर्स के यहाँ मिलने वाला मोती असली और पर्ल फार्मिंग में बनने वाला मोती (कल्चर्ड पर्ल) नकली होता है?
जी नहीं! मार्किट में मिलने वाला मोती और पर्ल फार्मिंग में बनने वाला मोती एक ही होता है। दोनों ही कल्चर्ड पर्ल है। मोती का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बात आती है कि मोती गोल होता है जबकि मोती का कोई आकार नहीं होता है। मोती किसी भी आकार का हो सकता है।
हमारे भारत में पाई जाने वाली सीप की प्रजातियों में डिज़ाइनर मोती को जल्दी और अच्छी गुणवत्ता का बनाने की छमता है। तो अब जब कभी भी कल्चर्ड डिज़ाइनर मोती को देखेंगे तो समझेंगे के ये मोती भी असली होता है।
आज दुनिया में ९० प्रतिशत मोती कल्चर्ड है यानि कि हम इंसानों द्वारा सीप में सर्जरी कर के तैयार किया हुआ है। आज चीन दुनिया का ८०-९० प्रतिशत मोती बनाता है और दुनिया भर में निर्यात करता है। जिसमे से भारत भी करोडो डॉलर के मोती का आयात हर साल करता है।
हमारा आप सभी से अनुरोध है कि मोती की खेती को बढ़ावा देकर भारत को मोती उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाये।
अगर अभी भी हमारे किसी किसान या व्यवसायी को कोई भी शंका हो तो हमे कॉल करे या इंटरनेट (गूगल) पे सर्च करे- what is Freshwater Pearl Culture?

मोती की खेती की ट्रेनिंग और जानकारी के लिए सम्पर्क करें:
Call: 7017563576
Whatsapp: 7017563576
#IndianPearlFarming #PearlFarming #PearlTraining #PearlFarmingTraining #FreshwaterPearls


Comments